शहीदों को याद करके युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
संत हिरदाराम नगर । भोपाल
25 मार्च 2018
अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के बलिदान दिवस पर हिंदू फेस्टिवल क्लब ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शहीरों का स्मरण करते हुए सैकड़ों दीप प्रज्जवलित किए गए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मिक्की दास ने कहा कि शहादत दिवस पर हम सबको देश के लिए मर मिटने का संकल्प लेने के साथ ही नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प भी लेना चाहिए। आज का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है, इससे नैतिक पतन हो रहा है। श्री मिक्कीदास ने युवाओं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। ग्राम भैंसाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता शीतलदास सोनिया, सुरेश राठौर, प्रवेश मेहर एवं विकास सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने क्लब के इस आयोजन की सराहना की है। श्री ज्ञानचंदानी ने कहा है कि युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने के लिए आगे आना चाहिए।