दुबई सम्मेलन की सफलता पर सिद्धभाऊ ने बधाई दी
हिरदाराम नगर।
अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश मीरचंदानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश जसवानी, समाज सेवी नितीश लाल एवं रमेश हिंगोरानी ने दुबई में हुए विश्व सिंधी सम्मेलन की जानकारी स्वामी हिरदाराम साहिब के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ को दी।
समाज के पदाधिकारियों ने भाऊ को बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी राम बक्शानी ने की, जबकि वरिष्ठ समाजसेवी वासु सराफ मुख्य अतिथि थे। समाज सेवी अशोक सावलानी विशेष अतिथि थे। सम्मेलन संयोजक प्रकाश मीरचंदानी ने संत सिद्ध भाऊ को बताया कि सम्मेलन में जहां भारत देश से 418 प्रतिनिधि शामिल हुए वहीं लगभग 80 अप्रवासी भारतीय समाज सेवियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। सभी ने एकजुटता का ने केवल परिचय दिया बल्कि जहां भी सिंधी समाज निवास करता है, वहां उन्हें जरूरत पडऩे पर हरसंभव मदद करने का संकल्प भी लिया गया। संत सिद्ध भाऊ ने दुबई सिंधी सम्मेलन की सफलता के लिए जहां अखिल भारतीय सिंधी समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी वहीं आज की युवा पीढ़ी में दायित्वों का बोध कराने पर भी जोर दिया।