सरदार सरोवर बांधः एक लाख लोगों को बेघर कर रही सरकार
भोपाल. 8 जुलाई 2017 बीडीसी न्यूज
गुजरात चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार एक लाख प्रभावितों को बेघर करने करने के लिए अल्टीमेटम दे दिया गया है। आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने आरेाप लगाया कि प्रदेश सरकार ने डूब में आने वालों को जुलाई अंत तक का अल्टीमेटम दिया है, जबकि पुर्नवास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। आप पदाधिकारी के मुताबिक पार्टी सरकार के खिलाफ दस जुलाई को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर सरदार सरोवर बांध की जद में आने वाले एक लाख लोगों को जबरदस्ती बेघर दिए जाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले गुजरात चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार जल्द से जल्द नर्मदा के गेट बंद करने की तैयारी कर एक लाख लोगों को बेघर करने जा रही है… डूब क्षेत्र में आने वाले लोगों को जुलाई अंत तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
अग्रवाल की माने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक पुर्नवास स्थल पर आधारभूत सुविधाएं भी तैयार नहीं की जा सकी है। लोगों के रहने के लिए टीन के शेड बनाए जा रहे हैं। आप ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी दस जुलाई को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी।