नौकरी के लिए स्टेशन फूंका, पुलिस को मारा, गोलियां भी चलाई
– बिहार शरीफ स्टेशन ने नहीं देखा ऐसा मंजर कभी
बिहार 23 जून 2017
बेरोजगारों के गुस्से का ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा गया है.. शुक्रवार सुबह बिहार शरीफ स्टेशन पर रेलवे में तीन साल से वेकेंसी न निकलने से नाराज युवक उग्र हो गए। उत्पात करते हुए स्टेशन को तहस-नहस कर दिया। पुलिस को थाने में घुसकर मारा। हवाई फायरिंग भी किए। उपद्रव में 15 करोड़ की क्षति हुई है।
क्या-क्या हुआ
– सुबह बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़ जमा हुई।
– नौकरी की मांग करते हुए जमकर उत्पाद मचाया। स्टेशन के सभी कमरों को आग लगाकर व तोड़फोड़ स्टेशन को तहस नहस कर दिया;
– रेल थाना में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा व जमकर पथराव किया। बिहार थाना की गाड़ी को फूंक दिया।
– उपद्रवियों ने पुलिस का डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
– बुकिंग काउंटर में तोड़फोड़ कर करीब दो लाख रुपये लूट लिये व करोड़ों की कीमत के टिकट को जलाकर राख कर दिया।
– रेल की पटरी के दर्जनभर से अधिक लॉक खोल दिये।
– उपद्रव में स्टेशन पर मौजूद एक महिला की मौत हुई है।